राज्यस्तरीय अंडर 17 बालक वर्ग कब्बड्डी प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर डीएम की बैठक।

Dr.I C Bhagat
0
राज्यस्तरीय अंडर 17 बालक कब्बड्डी प्रतियोगिता के लिए हुई बैठक 


कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा 


 शनिवार को समाहरणालय स्थित न्यू एनआईसी सभा कक्ष में डीएम  मधेपुरा तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय कबड्डी बालक अंडर 17 प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु आयोजन समिति की एक बैठक आहूत की गई। बैठक में 15 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2024 तक राज्य स्तरीय कबड्डी बालक अंडर 17 प्रतियोगिता को आयोजित करने का निर्णय लिया गया। राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन हेतु जिला परिषद विवाह भवन परिसर को आयोजन स्थल के रूप में चयन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सिविल सर्जन को निदेश दिया गया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतियोगिता स्थल तथा आवासन स्थल के निकट एम्बुलेंस के साथ-साथ आवश्यक जीवन रक्षक दवाईओं के साथ चिकित्सक दल की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे।         

बैठक में नगर परिषद मधेपुरा के  ईओ तान्या कुमारी को निर्देश दिया कि प्रतियोगिता के पूर्व एवं प्रतियोगिता के दौरान  प्रतियोगिता स्थल एवं अवसान स्थल की सफाई की व्यवस्था तथा सफाई कर्मी की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे। वही कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया गया कि राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडियों के लिए प्रतियोगिता स्थल पर शुद्ध पेयजल एवं अस्थाई शौचालय की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही प्राप्त मात्रा में चापाकल की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। बैठक में एसडीओ संतोष कुमार एवं एएसपी प्रवेंद्र भारती को प्रतियोगिता स्थल पर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त करने तथा एएसपी को निदेश दिया कि राज्य स्तरीय कबड्डी बालक अंडर 17 प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु निर्धारित तिथि को सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करेंगे, जो प्रतियोगिता प्रारंभ होने के पूर्व से प्रतियोगिता के समापन तथा पुरस्कार वितरण तक सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।कब्बड्डी के लिए डीएम ने सभी विभागों को दिया अलग अलग निर्देश 

  बैठक में खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु उपाधीक्षक, शारीरिक शिक्षा -सह- जिला खेल पदाधिकारी  को निदेश दिया गया कि आवश्यकता अनुसार  कबड्डी खेल संघ एवं  जिले के योग्य शारीरिक शिक्षकों को निबंधन एवं खेल विधा के अनुसार प्रतिभागियों के चयन हेतु अपने कार्यालय में प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही आयोजन उप समिति यथा भोजन, आवासन, परिवहन, स्वास्थ्य, सफाई आदि समिति का गठन हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। आवासन एवं प्रतियोगिता स्थल पर हेल्प डेस्क काउंटर लगवाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही प्रतियोगिता स्थल पर कंट्रोल रुम की व्यवस्था एवं प्रतिनियुक्ति करना भी सुनिश्चित करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner