लाश को देखने उमड़ी लोगों की भीड़
कोशीतक/ मुरलीगंज मधेपुरा
मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रहिका और मीरगंज रेलवे लाइन के पास एक अज्ञात महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मुरलीगंज के रहिका और मीरगंज रेलवे लाइन के पास गेट नंबर 70 और 71 के बीच एक अज्ञात महिला की लाशा मिली। जिसकी ट्रेन से कट कर मौत हो गया है। स्थानीय लोगों ने बताया की घटना सुबह के 5 बजे के बाद का है। जब जनसेवा ट्रेन जा रही थी उसी समय ट्रेक पर महिला के आने के कारण ट्रेन से कट कर महिला की मृत्यु हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मुरलीगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुचकर मामले की छानबीन कर रही है। हालांकि महिला की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया है।
मुरलीगंज से अंशु भगत की रिपोर्ट