कोशी तक/ मुरलीगंज मधेपुरा
मधेपुरा जिला के मुरलीगंज स्थित केपी महाविद्यालय में जीविका के माध्यम से दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत स्वरोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। इस मेला का उद्घाटन जिला परियोजना प्रबंधक नील कमल चौधरी, महाविद्यालय के प्राचार्य जवाहर पासवान, प्रखंड परियोजना प्रबंधक रिशु अर्नेस्ट मसीह, प्रबंधक रोजगार अमरजीत कुमार के द्वारा किया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में अभियार्थियों ने अपना निबंधन उपस्थित विभिन्न कंपनियों में करवाया। इस अवसर पर रोजगार मेला को संबोधित करते हुए जिला परियोजना प्रबंधक नील कमल चौधरी ने कहा कि इस मेला में आए अभियार्थी अपने योग्यता के अनुरूप रोजगार हेतु निबंधन करवाएं, यहां रोजगार प्राप्ति एवं प्रशिक्षण हेतु निबंधन किया जा रहा। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केपी कालेज के प्राचार्य ने कहा कि जीविका रोजगार सृजन की दिशा में महत्वपूर्ण काम कर रही है। इसके लिए महाविद्यालय हर प्रकार का सहयोग उपलब्ध करवाएगी। इस स्वरोजगार मेला का मुख्य उद्देश्य ऐसे छात्र छात्रा जो कि ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं और आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण कुछ कर नहीं पा रहे हैं। और आगे कई तरह के प्रशिक्षण लेकर स्वरोजगार कर सके। इस आयोजन में मुरलीगंज सहित आस-पास के गांवों से रोजगार की तलाश में आए युवा युवतियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस आयोजन के माध्यम से बेरोजगारी दूर करने के लिए युवाओं को कई तरह के प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।जैसे खेती से संबंधित, मोबाइल रिपेयरिंग, मशरूम की खेती, मछली पालन, सिलाई कटाई, ब्यूटीशियन कोर्स, बार्बर कोर्स आदी। इस आयोजन में उपस्थित जीविका जिला स्तर के प्रबंधक अमरजीत कुमार ने बताया कि किसी भी प्रशिक्षण को करने में सरकार द्वारा अभ्यर्थियों के लिए प्रशिक्षण के दौरान रहने खाने से लेकर अन्य कई तरह की सुविधाएं सरकार के द्वारा मुहैया कराई जाएगी। आयोजन में सुबह के 10:00 बजे से शाम के 4:00 तक देश भर से आए एलआईसी, टाटा मोटर्स, विजन इंडिया, ईकॉम एक्सप्रेस जैसी लगभग 16 कंपनियों ने अपना अपना स्टॉल लगाया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्र से आए युवा युवतियों का आवेदन दिया।
मुरलीगंज से अंशु भगत की रिपोर्ट