कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
मधेपुरा जिला के कॉलेज चौक स्थित सिटी कार्ट मॉल के मैनेजर से पांच लाख रुपए रंगदारी मांगने के सनसनीखेज मामले में पुलिस दो अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों अपराधी मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के साहुगढ का निवासी है। इस बाबत मंगलवार को अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता में एसपी संदीप सिंह ने बताया। एसपी श्री सिंह ने बताया कि 23 सितंबर की रात में सिटी कार्ट मॉल के मैनेजर बेगूसराय निवासी विवेकानंद ने सदर थाना में आवेदन दिया था। जिसमें उन्होंने बताया कि सोमवार की रात करीब साढ़े सात बजे बदमाशों ने उनके मोबाइल पर फोन कर पांच लाख रुपए रंगदारी मांग की। रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। आवेदन के आलोक में एसपी श्री सिंह ने घटना को गंभीरता लेते हुए एएसपी प्रवेंद्र भारती के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने वैज्ञानिक विश्लेषण एवं तकनीकी आधार पर रंगदारी मांगने वाले सदर थाना क्षेत्र के भातू टोला वार्ड नंबर 7 निवासी शंभूशरण यादव के बेटे गौरी शंकर कुमार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया कि रंगदारी की मांग करने वाला मुख्य आरोपी साहुगढ़ भगवानपुर वार्ड नंबर 11 निवासी राज किशोर यादव के बेटे कार्तिक कुमार है। जिसके बाद पुलिस ने कार्तिक कुमार को घटना में इस्तेमाल किए गए मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त कार्तिक कुमार ने पूछताछ में बताया कि कुछ दिन पहले गौरी कुमार सिटी कार्ट मॉल में काम करता था। जिसे किसी कारणवश काम से हटा दिया गया था। इसी बात को लेकर गौरी शंकर कुमार एवं कार्तिक कुमार मिलकर योजना बनाई और उसी गांव के एक नाबालिग लड़के के मोबाइल से सीटी कार्ट के मैनेजर विवेकानंद से पांच लाख रुपए रंगदारी की मांग की थी। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्त को न्यायालय में अग्रसारित किया जा रहा है। छापेमारी टीम में सदर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार, इंद्रजीत तांती, दीपमाला कुमार, उपेंद्र कुमार एवं पुलिस जवान एवं तकनीकी शाखा के कर्मी शामिल थे।