कोशीतक/सिंहेश्वर मधेपुरा
देवाधिदेव महादेव की नगरी में पहली बार अपनी पदस्थापना के बाद डीएम तरनजोत सिंह बाबा सिंहेश्वर नाथ के कामना लिंग का पुजन और दर्शन किया। इससे पहले बाबा मंदिर में प्रवेश करते हुए ही सभी बातों को गहनता से देखा और मंदिर मुलभुत सुविधाओं की जानकारी ली। डीएम ने सबसे पहले मुख्य द्वार निर्माण के बारे में पूछा और इसके बाद प्रतिक्षालय, शौचालय, धर्मशाला, मंदिर परिसर के अंदर लगे फुटकर दुकानों के बारे में पूछा। इसके बाद शिवगंगा पोखर महार पर पहुंचकर शिवगंगा में उपजे कमल के पौधों के बारे में जानकारी ली। डीएम तरनजोत सिंह को गुलदस्ता भेंट करते न्यास सदस्य
इस दौरान बताया गया कि मंदिर में फिलहाल लगे फुटकर दुकानों को चिन्हित स्थल पर भेजा जाएगा। जबकि शिवगंगा पोखर में उपजे कमल के पौधों के बारे में कहा गया कि श्रावण माह में पोखर की सफाई की गई थी. दुबारा पौधा उपज गया है जिसे हटवा दिया जायेगा. वहीं मंदिर में बाबा का षोडशोपचार पूजन मंदिर न्यास समिति के सदस्य सह पुजारी संजीव ठाकुर उर्फ मुन्ना बाबा, पूर्व सदस्य कन्हैया ठाकुर ने कराया। इस दौरान मंदिर परिसर में लगे टाइल्स के कटिंग के बारे में जानकारी ली। जिसके बाद भीषण गर्मी में डीएम पैदल ही न्यास अन्य जमीन को देखने निकल पड़े। इस दौरान न्यास के जमीन पर स्थित सभी प्रतिष्ठान को देखते हुए दिशा निर्देश भी दिया। मंदिर के बारे में जानकारी लेते डीएम तरनजोत सिंह
डीएम श्री घूमते हुए न्यास के जमीन पर बनने वाले अशोक सम्राट भवन के जमीन को देखते हुए बताया कि न्यास के बैठक में इसका निर्णय लिया जाएगा। यह भी कहा कि उक्त भवन आबादी से काफी दूर है। जिसके बाद डीएम का काफिला न्यास कार्यालय पहुंच गया। जहां सभी कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। वहीं दूसरी तरफ स्थानीय विधायक चंद्रहास चौपाल ने मुक्ति धाम को अपग्रेड करते हुए इलेक्ट्रॉनिक कर दिया जाए। जिसपर डीएम ने जल्द ही इसे किसी योजना से करवाने के दिशा में कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही डीएम ने ओएसडी पंकज घोष व न्यास प्रबंधक सह जिला जन संपर्क पदाधिकारी संतोष कुमार को पूरे नजरी नक्शा बना कर निर्देश दिया। वहीं यह भी बताया कि न्यास के अधीन जो भी विकासात्मक कार्य चल रहे है उसे यथा शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया. वहीं साफ सफाई के लिए ईओ को निर्देश दिया गया. जबकि पीएचईडी को शौचालय, चापाकल को ठीक ठाक रखने के लिए कहा गया। प्रबंधक को निर्देश दिया गया की न्यास समिति की बैठक जल्द आयोजित करने का निर्देश दिया। ताकि बैठक में न्यास के विकासात्मक कार्य को गति दिया जा सके। शिवगंगा पोखर, पार्क के जीर्णोद्धार के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया गया।मंदिर का निरीक्षण करते डीएम के साथ विधायक चंद्रहास
मौके पर एडीएम अरुण कुमार, एडीसीपीयू विजेता रंजन, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी आम्रपाली, बीडीओ आशुतोष कुमार, सीओ नवीन कुमार सिंह, ईओ राजकुमार कुशवाहा, पीएचईडी जेईई राजकिशोर कुमार, न्यास सदस्य सियाराम यादव, विजय कुमार सिंह, स्मिता कुमारी, बबलू ऋषिदेव, सरोज सिंह, अमरनाथ ठाकुर उर्फ लाल बाबा, शंकर ठाकुर उर्फ रघु बाबा, अमरनाथ ठाकुर, अभिमन्यु कुमार, विनोद यादव, बाल किशोर सहित अन्य मौजूद थे।