आईएलएफएस में स्वच्छता अभियान के तहत सफाई करते कर्मी
आईएलएफएस कंपनी में पौधा लगाते ईई और पीडी
कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
एनएच 106 निर्माण कंपनी आइएलएफएस के बुढ़ावे स्थित प्लांट पर मंगलवार को स्वच्छता ही सेवा है अभियान के तहत ईई सत्येंद्र पाठक और बुढावे स्थित प्लांट के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विभुति नारायण ने आईएलएफएस के कर्मियों के साथ प्लांट में स्वच्छता अभियान चलाया। साथ ही इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए प्लांट में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर पौधा लगाया। मौके पर डीजीएम रशिद खां, एजीएम धर्मेंद्र कुमार अग्निहोत्री, विश्वजीत दास, सुमन सिंह, सेफ्टी से धनेश कुमार, प्रदीप कुमार, एनएच एसडीओ जितेन्द्र कामत, सीमांत सौरभ, निधी कुमारी, जेई अविनाश कुमार, गोपाल कुमार, एसबीई सुशिल कुमार सहित कई कर्मी मौजूद थें।