शराब पीकर गांव में गाली गलौज करने वाले पर कारवाई की एक अनोखी पहल। जनप्रतिनिधियों ने पंचायत कर लोगों को चिंहित कर कार्रवाई की मांग की।

Dr.I C Bhagat
0

 

शराबियों के खिलाफ हुए ग्रामीण की कार्रवाई की मांग 


कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा 


शराब पीकर गांव समाज में हंगामा और गाली गलौज करने वालों पर कमरगामा के लोगों ने पंचायत बैठा कर ऐसे लोगों पर कार्रवाई के लिए प्रशासन से मांग करने की बात कही। इस बाबत कमरगामा पंचायत में स्थानीय लोगों ने पहल करते हुए शराब बेचने वाले और पीकर हंगामा करने और गाली-गलौज करने वाले पर कारवाई करने की मांग करते हुए। तत्काल समाज में शराब पीकर गाली गलौज करने वालों की एक लिस्ट बना कर करवाई के लिए एसपी मधेपुरा सहित स्थानीय थानाध्यक्ष को पत्र भेजा है। जिसमें पंचायत के जनप्रतिनिधियों सहित 100 से अधिक लोगों ने कारवाई की मांग की है। ताकि गांव के लोग शांति के साथ जीवन व्यतीत कर सके। 

ग्रामीणों ने परशुराम मुखिया, शंभू मुखिया, रामावतार मुखिया, कारी राम, गणेश मुखिया, सुरेंद्र राम, रविंद्र राम, छोटेलाल ऋषिदेव, सुरेश सदा पर कारवाई की मांग की है। मौके पर मुखिया जयकृष्ण शर्मा, सरपंच योगानंद भारती, पंचायत समिति मनीष कुमार, वार्ड सदस्य मुकेश यादव, संतोष कुमार, ग्रामीण नरेश कुमार, सुभाष मंडल, अरविंद कुमार, परितोष कुमार, श्याम कुमार, अर्जुन कुमार, मदन राम, अघोरी राम, बेचन मंडल, ललित सदा, प्रभात कुमार, मनोज कुमार, शंभू मंडल, सतीश सादा, सैंडल सादा, खगेश कुमार, कमलेश्वर मंडल, रामेश्वर सादा, रामकृष्ण सादा, सुरेश मुखिया, शंभू कुमार, रामकिशोर कुमार, राम लखन, सीताराम मंडल, सुरेश यादव, चंद्र किशोर मंडल, कृष्ण मोहन मंडल, माहेश्वरी सादा, किशन कुमार, जोगी राम, रामदेव राम, द्रोपदी देवी, वैष्णो देवी, त्रिफुल देवी, भूमि मंडल, बॉबी मंडल, जानकी देवी, काली देवी, रंजू देवी, हरे राम मंडल, रामचंद्र शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner