कोशीतक /आलमनगर मधेपुरा
आलमनगर पुलिस द्वारा दो शराब तस्कर को 105 बोतल कोडिंग युक्त कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया गया। इस बाबत आलमनगर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि प्रखंड कार्यालय के तरफ से कोरेक्स सिरप लेकर मोटरसाइकिल से आलमनगर आ रहा है। सूचना मिलने ही एसआई आशुतोष कुमार त्रिपाठी पुलिस बल के साथ थाना चौक पहुंचा तो देखा कि प्रखंड कार्यालय की तरफ से मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति जा रहा है। जिसका पीछा कर उसे पकड़ा। उसकी तालशी लेने पर एक बोडा से 105 बोतल कोडिंग युक्त कफ सिरप बरामद किया गया। एवं दोनों तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए तस्कर की पहचान आलमनगर पासवान टोला निवासी मिथुन पासवान पिता सोगिंदर पासवान एवं रॉकी कुमार पिता स्व जयप्रकाश पासवान बताया गया। गिरफ्तार के दौरान पूछताछ करने पर रॉकी पासवान ने बताया कि यह कफ सिरप नवनीत कुमार पासवान पिता मोहन पासवान आलमनगर पासवान टोला निवासी का है। उसी ने आलमनगर प्रखंड कार्यालय के पास से हम लोग को बुलाकर बोला कि मेरे घर पहुंचा दो दोनों को 500 रुपया देगें दोनों कफ सिरप बेचने वाले को न्याय हिरासत में भेज दिया गया।
आलमनगर से कन्हैया महाराज की रिपोर्ट