घरेलू विवाद में अपने ही भाई ने दो भाई को मारी गोली। एक की मौत दुसरे की स्थिति गंभीर। हायर सेंटर रेफर।

Dr.I C Bhagat
0
भाई की गोली से हुई सिंकु की मौत सिंकु का फाईल फोटो 


कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा 


मधेपुरा जिला में शुक्रवार की रात भाईयों की आपसी विवाद ने एक हंसता खेलता घर बर्बाद कर दिया। जिसमें छोटे  भाई ने दो बड़े भाइयों को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसमें से एक भाई का इलाज के दौरान जेएनकेटी मेडिकल कालेज सह अस्पताल में मौत हो गई। दूसरे की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए मधेपुरा सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार मृतक भिरखी वार्ड नंबर 25 निवासी बालेश्वर भगत के बेटे आनंद कुमार उर्फ सिंकू कुमार है। बताया गया कि मधेपुरा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर भगत के चार बेटे हैं। तीसरे बेटे राहुल कुमार ने दो बड़े भाई 40 वर्षिय रमण कुमार और 32 वर्षिय आनंद कुमार सिंकू को गोली मारी। दोनों भाइयों को दो-दो गोलियां लगी है।घायल को अस्पताल लेकर जाते स्थानीय लोगरोती बिलखती मृतक आनंद कुमार सिंकु की पत्नी रुपा 

मृतक आनंद उर्फ सिंकू कुमार को सीने और पेट में गोली लगी है। जिससे उसकी मौत हो गई है। वही वे मधेपुरा व्यवहार न्यायालय में स्टाम्प वेंडर का काम करता था। वहीं रमन कुमार की सुखासन रोड में बालू-गिट्टी की दुकान और एक निजी हॉस्पिटल है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल।

मृतक के सबसे छोटे भाई छोटू कुमार ने बताया कि उनके बड़े भाई रमण कुमार अपनी दुकान पर थे। उसी समय उनको गोली मारी गई। वहीं सिंकू कुमार को कुछ देर बाद बाजार से घर आने पर गोली मारी गई। घटना के बाद आसपास के लोगों ने बड़े भाई रमण कुमार को सदर अस्पताल भर्ती कराया। आनंद उर्फ सिंकू को जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

कोर्ट से गवाही देकर लौटने पर की फायरिंग

मृतक के पिता बालेश्वर भगत ने पुलिस को बयान देकर बताया है कि भिरखी वार्ड नंबर 25 निवासी रेणु देवी से जमीन विवाद को लेकर कोर्ट में केस चल रहा है। शुक्रवार को मेरा बेटा रमण कुमार उसी केस में कोर्ट में गवाही के लिए गया था। रात में मेरा बेटा राहुल कुमार और रेणु देवी का बेटा सौरभ कुमार ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया।अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते एएसपी 

आरोपी हुआ गिरफ्तार

एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि आपसी विवाद में अपने ही सगे भाई ने अपने दो भाइयों को गोली मारी है। जिसमें से आनंद कुमार उर्फ सिंकू कुमार की मौत हो गई है। दूसरे को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। आरोपी राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने गोली मारने की बात स्वीकार की है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner