कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
शनिवार को सुबह 10:00 बजे लायंस क्लब मधेपुरा द्वारा केशव कन्या उच्च विद्यालय के प्रांगण में यूट्रस कैंसर जागरूकता, एनीमिया रोकथाम एवं सेनेटरी पैड डिस्ट्रीब्यूशन जागरूकता कैंप का आयोजन महिला चिकित्सक डा. नायडू कुमारी के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 200 स्कूल की छात्राओं युटेरस कैंसर के बारे में जागरुक किया गया। लायंस डा. नायडू ने युटेरस केंसर से बचाव के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर लायंस क्लब मधेपुरा द्वारा आईरन सिरप एवं सेनेटरी पैड वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन मनीष सर्राफ, लायन इन्द्रनील घोष उर्फ बापटुन दा, सचिव लायन डा. संजय कुमार, लायन विकाश सर्राफ, लायन ओम प्रकाश श्रीवास्तव, लायन उर्मिला कुमारी, लायन अर्पना कुमारी, लायन डा. राजकिशोर एंव विधालय की छात्रा सहित स्कूल की प्रिंसिपल एवं अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी शामिल थे।