बाइक चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज

Dr.I C Bhagat
0

 

मंदिर रोड सब्जी मंडी के पास से बाइक की चोरी 


कोशीतक/सिंहेश्वर मधेपुरा


सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत मंदिर रोड पुरानी सब्जी मंडी के पास से एक बाइक की चोरी हो गई। जिसको लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस बाबत पीड़ित भदौल वार्ड नंबर 3 निवासी पलक धारी साह ने थाना में दिए आवेदन में बताया कि उसका बेटा मुकेश कुमार अपने दोस्त अनिल कुमार को लेकर महादेवपुर घाट से जल भर कर सिंहेश्वर जल चढ़ाने जा रहा था। इसी बीच पस्तपार के पास बाइक का एक्सीडेंट हो गया। जिससे उसके बेटा का पैर टूट गया। किसी कांवड़िया ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। उसके दोस्त ने किसी तरह उसी बाइक बीआर 43 टी 3490 से जल चढ़ाने के लिए सिंहेश्वर लाया।  बाइक को मंदिर रोड पुरानी सब्जी मंडी के पास लगा कर पूजा करने चला गया। जब वापस आए तो बाइक अपने स्थल पर नही था। इस बाबत थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया की मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner