दहेज को लेकर प्रताड़ित करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज
कोशीतक/सिंहेश्वर मधेपुरा
सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के पटोरी में एक महिला ने अपने ही परिवार वालों पर दहेज को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाया है। इस बाबत पीड़ित महिला पटोरी वार्ड नंबर 1 निवासी माला कुमारी ने थाना में दिए आवेदन में बताया कि उसकी शादी नीतीश कुमार से वर्ष 2021 में हुई थी। जिस समय उसके पिता के द्वारा उपहार स्वरूप कई सामान दिया था। जिसके बाद एक पुत्री भी हुई। इसी बीच पति, ससुर, सास, भैसुर सहित अन्य के द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा। दहेज में एक लाख रुपया और एक बाइक देने के लिए कहा। जब इसका विरोध करने लगे तो सभी मिलकर मारपीट करते रहे। इसके बाद मारपीट करने के साथ- साथ पति ने दूसरी शादी भी कर ली। जब इसकी जानकारी अपने सास, ससुर, भैसुर, गोतनी को दिया है तो सभी मारपीट करने लगे। वहीं थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।