समाजसेवी ई. शिव प्रसाद टेकरीवाल के जन्मदिवस पर गरीब बच्चों के बीच बांटी पाठ्य सामग्री के साथ स्कूल बैग का वितरण किया।

Dr.I C Bhagat
0


वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जन्मदिन की मंगल कामना करते  लालबाबा


कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा


मधेपुरा जिला के शिव नगरी में स्थित शिव गायत्री कुटीर में श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के द्वारा समाजसेवी ई. शिव प्रसाद टेकरीवाल का जन्मदिवस पर एक समारोह का आयोजन कर आस पास के गरीब मेघावी बच्चों के बीच पठन पाठन सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन परिवार के विद्वान पुजारी अमरनाथ ठाकुर उर्फ लालबाबा के द्वारा भारतीय संस्कृति के अनुसार वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जन्मदिवस के अवसर पर उन्हें दिर्घायु होने की कामना बाबा सिंहेश्वर नाथ से की। इस पावन अवसर पर  दो दर्जन से अधिक गरीब व निर्धन बच्चों के बीच स्कूल बैग, कॉपी, कलम, किताब, पेंसिल, मिठाई सहित अन्य सामग्री वितरण किया गया। जन्मदिन पर पौधा देकर सम्मानित करते फाउंडेशन के सदस्य गण 

इस अवसर पर फाउंडेशन के संस्थापक भास्कर कुमार निखिल ने कहा पठन-पाठन सामग्री वितरण करने का उद्देश्य समाज के अंतिम पायदान पर रहने वाले मेघावी बच्चों को प्रेरित करना है। उनके  भाई सेवानिवृत्त पीएमजी भगवान टेकरीवाल ने कहा भाई साहब को हार्दिक बधाई। आप समाज सेवा में पूरी तरह समर्पित हैं यह हर्ष और गर्व की बात है। श्री बाबा सिंहेश्वर नाथ जी आपको और परिवार को लम्बी आयु, सुखी जीवन प्रदान करे और उसकी कृपा हमेशा बनी रहे यही प्रार्थना के साथ आशीर्वाद देते रहे। फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य अरविंद प्राणसुखका ने कहा आपने सेवानिवृत्त के बाद जिस तरह समाजसेवा में अपनी भागीदारी निभाई है वह अद्भुत है। आपके सेवा भाव को बार बार प्रणाम।  बच्चों को पाठन सामग्री का वितरण करते ई. शिव प्रसाद टेकरीवाल 

मुख्य रक्त प्रबंधक सागर यादव ने कहा आपके मार्गदर्शन में श्रृंगी ऋषि परिवार समाजसेवी की प्रकाष्ठा छुने का काम किया है। आपके सेवा का ही फल है करोना काल में आक्सीजन कास्टेटर की सेवा मिला। और फाउंडेशन को सेवा के लिए अपना शिव गायत्री कुटीर मिला। मौके पर व्यपार संघ के अध्यक्ष विजय प्रसाद टेकरीवाल, राजेश कुमार राजू, राजेश रंजन, सुदेश शर्मा, रमेश गुप्ता, रामविलास मोदी, कोषाध्यक्ष मनीष आनंद, अनुज सिंह, मनीष मोदी, सुधीर कुमार मंडल, सोनू कुमार, गोविंद कुमार, गौरव झा, आनंद कुमार, गौतम यादव, विश्वजीत कुमार छोटू, अजीत यादव, राजा यादव, बीजेपी मंडल अध्यक्ष संतोष मल्लिक, दिनेश शर्मा, चंदन सूर्या, राहुल कुमार, रक्त प्रबंधक डी सोनू सरकार, मिलन कुमारी, विष्णु कुमार, बमबम सिंह, सत्यम सिंह, मुकेश झा, शुशांत चौधरी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner