पिछड़ा जिला होने और बच्चों के शिक्षा के लिए 2 केंद्रीय विद्यालय बने - डा. बिट्टू

Dr.I C Bhagat
0

 

मधेपुरा में 2 केंद्रीय विद्यालय हो - डा. बिट्टू कुमार 


कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा


भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा स्नातकोत्तर विज्ञान संकाय के काउंसिल मेंबर 100 आंतरिक परिवाद समिति के सदस्य एवं कार्य समिति सदस्य यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया मधेपुरा यूनिट के डा. बिट्टू कुमार ने मधेपुरा के सांसद दिनेश चंद्र यादव से मधेपुरा जिला में दो केंद्रीय विद्यालय की मांग की है। श्री बिट्टू 2015 से ही मधेपुरा जिला में दो केंद्रीय विद्यालय की मांग करते रहें हैं। इस बाबत उन्होंने मधेपुरा के सांसद दिनेश चंद्र यादव को लिखें पत्र में बताया की बिहार के पिछड़े जिलों में से एक मधेपुरा जिला में एक से एक मेघावी छात्र हैं लेकिन उचित संसाधन के अभाव में और जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण अब तक केंद्रिय विधालय की स्थापना नही की जा सकी है। मधेपुरा में रेलवे फैक्ट्री, विश्वविद्यालय, मेडिकल कालेज और इंजिनियरिंग कालेज है। लेकिन गरीब मेघावी छात्रों के लिए कोई व्यवस्था नही है। इसलिए एक केंद्रीय विद्यालय बिहारीगंज प्रखंड और मधेपुरा प्रखंड में एक -एक केंद्रिय विधालय की स्थापना करने की कृपा करें।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner