कोशीतक /आलमनगर मधेपुरा
आलमनगर थाना क्षेत्र के बसनवाड़ा पंचायत के खुरहान माल डॉक्टर टोला के बीच मनरेगा के तहत बन रहे पुलिया के किनारे पानी में एक 32 वर्षीय ग्वालपाड़ा निवासी शंकर कुमार का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव को पुल के पास से गुजर रहे ग्रामीणों के द्वारा देखा गया। युवक की शव मिलने की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरफ फैल गई। और लोगों का हजुम वहा पहुंचने लगा। वहीं इसकी सूचना आलमनगर थाना को दिया गया थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, एसआई आशुतोष कुमार एवं पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया। मालूम हो की अज्ञात युवक का शव निर्माणाधीन पुलिया के पास पानी में मिला। वहीं पास ही एक मोटरसाइकिल भी पानी में पाया गया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि युवक की हत्या कर शव को यहां फेंका गया है। वहीं घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह के चर्चाएं व्याप्त है। घटना की जानकारी के बाद मृतक के परिजन ग्वालपाड़ा निवासी थाना पहुंचा। वही मृतक का पहचान ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के अमोना गांव निवासी लक्ष्मी साह के 32 वर्षीय पुत्र शंकर उर्फ सन्नी कुमार के रूप में किया। परिजनों ने बताया कि मृत युवक नेटवर्किंग का काम करता था। वही इस दौरान थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि विभिन्न बिंदु पर जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा।
आलमनगर से कन्हैया महाराज की रिपोर्ट