कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
गुरुवार को राजकीय पोलिटेकनिक मधेपुरा के परिसर में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्राचार्य डा. मो. सनावर आलम के द्वारा संस्थान के व्याख्यातागण, कर्मचारीगण एवं छात्रों-छात्राओं हेतु विधायक परिसर में योगा सत्र का अयोजन किया गया। योगा सत्र का संचालन प्रो. यशोदा पंडित के द्वारा किया गया। इस योगा सत्र में संस्थान के व्याख्यातागण प्रो. सुरेन्द्र प्रसाद, प्रो. बिन्देश्वर पंडित, मो. आलम, प्रो.स्वाति शिवांगी, प्रो. यशोदा पंडित, प्रो. विकास कुमार, प्रो. नवनीत कुमार, प्रो. किशलय कुमार केशव, डा. श्याम कुमार साफी, प्रो. मो. आदिल, प्रो. मनीष कुमार दास, प्रा. नीतीश कुमार ठाकुर एवं कर्मचारी रवि कुमार गाड़ा, अमित कुमार गुप्ता, मंजिदा खातुन, परमानन्द कुमार मंडल, सुभाष कुमार, अनिकेत कुमार, रीमा कुमारी, रूची कुमारी तथा अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।