कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को एचएस कॉलेज की नवनियुक्त प्रधानाचार्य प्रो. प्रज्ञा प्रसाद को पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी। इस दौरान आदेश प्रताप सिंह प्रदेश कार्यकारणी सदस्य ने ज्ञापन सौंपते हुए प्राचार्य से मांग की कि महाविद्यालय में भवनों की कमी है। महाविद्यालय में मात्र 2 कमरे है जो काफी जर्जर है आए दिन कुछ-न कुछ घटनाएं होती रहती है। परिसर में बने टीन सेड को अभिलम्ब कक्षा कक्ष में तब्दील किया जाय एवं विश्वविद्यालय से अनुरोध किया जाए नए भवन के लिए।
महाविद्यालय में केवल कला संकाय सिर्फ 7 विषयों हिन्दी, इतिहास, अर्थशास्त्र, दर्शनशास्त्र, राजनीति विज्ञान, उर्दू, अंग्रेजी की मात्र पढ़ाई होती हैं। कला संकाय के सभी विषयों प्रायोगिक विषय, विज्ञान संकाय के सभी विषयों, वाणिज्य संकाय के सभी विषयों को पढ़ाई के लिए विश्वविद्यालय से अनुरोध किया जाए एवं जल्द से जल्द अभिलम्ब पढाई शुरू किया जाए।
छात्रा के लिए गर्ल्स कॉमन रूम की व्यवस्था कि जाए।
महाविद्यालय के वेवसाइट को पुन: शुरू किया जाए एवं सभी सूचनाएं उस पर डाली जाए, सभी विषयों के पाठ्यक्रम भी उपलब्ध कराई जाए।'
पुस्तकालय को अभिलम्ब शुरु किया जाए,
महाविद्यालयों में प्राध्यापको की कमी को पूरा किया जाए एवं सभी वर्ग का संचालन समय पर हो, छात्र को उपस्थिति 75 प्रतिशत होने पर ही परीक्षा प्रपत्र भरने की अनुमति दी जाए।
महाविद्यालय के एनएसएस एवं खेल विभागों में रचनात्मक कार्यों में अधिकारी एवं छात्र-छात्रा की भागदारी सुनिश्चित की जाए।
महाविद्यालय में बीबीए, बीसीए, बीलीस कोर्स एवं स्नातकोत्तर की पढ़ाई के लिए विश्वविद्यालय से अनुषंसा की जाए और अभिलम्ब शुरू की जाए।
महाविद्यालय के नाम पर 27/02/1958 को रजिस्ट्री दानपत्र संख्या 1168 रकवा 101 वीघा 12 कट्टा 8 धुर जमीन दिया गया है। जिसमे की पूर्व प्रधानाचार्य द्वारा 58 एकड़ 52 डिसमिल जमीन 30 वर्षों के लिए लीज पर दिया गया है। इसकी जांच की जाए। प्रधानाचार्य ने 7 दिन का समय मांगा है सभी कार्य के लिए। इस मौके पर कॉलेज अध्यक्ष मुस्कान भगत, जिला संयोजक आदित्य कुमार, कॉलेज उपाध्यक्ष निधि कुमारी, जिला प्रमुख तुषार कुमार, विक्रम कुमार आदि सदस्य मौजूद थे।