गोली कांड के दो अभियुक्त गिरफ्तार
कोशीतक/उदाकिशुनगंज मधेपुरा
सोमवार 19 अगस्त को 8:30 बजे रात्रि में उदाकिशुनगंज के रहटा निवासी फतेह आलम को गोली लगी थी। जिसमें उसकी पत्नी सुबिना खातुन के आवेदन के आधार पर उदाकिशुनगंज थाना कांड संख्या-284/24, 20 अगस्त को आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मो. आलम एवं अन्य 9 व्यक्तियों के विरूद्ध कांड दर्ज किया गया था। अनुसंधान के क्रम में कांड के दो प्राथमिकी अभियुक्त उदाकिशुनगंज रहटा वार्ड नंबर 23 निवासी मो. तजमुल के 26 वर्षिय पुत्र मो. आलम और मो. उमर के 19 वर्षिय पुत्र मो. मासूम को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। है। शेष बचे फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। छापामारी दल में शामिल थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह, एसआई दिना नाथ राय, थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।