क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्थानीय सांसद दिनेश चंद्र यादव मुरलीगंज पहुंचे। विकास योजना के साथ दो शोक संतप्त परिजनों से मिले।

Dr.I C Bhagat
0


नगर पार्षद मुरलीगंज में नगर भ्रमण करते हुए सांसद दिनेश चंद्र यादव 

कोशीतक/ मुरलीगंज मधेपुरा 


जिले के कई क्षेत्र का भ्रमण करते हुए अलग-अलग  कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद मधेपुरा के वर्तमान जदयू सांसद दिनेश चंद्र यादव मुरलीगंज पहुंचे। नगर पंचायत मुरलीगंज, जयरामपुर वार्ड नंबर 10 स्थित जदयू जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार भगत के माताजी के मृत्यु उपरांत शोकाकुल परिजनों से मुलाकात किया। साथ ही भाजपा के वर्तमान नगर अध्यक्ष सूरज जायसवाल के पिता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मधेपुरा के संघ संचालक ब्रह्मानंद जयसवाल का बीते दिनों निधन हो गया था। उनके भी परिजनों से मिलकर शोक संतप्त परिवार के लिए संतावना व्यक्त की। साथ ही विकास के मुद्दे पर पिछले कुछ दिन पूर्व आए समस्तीपुर डिवीजन से रेलवे के आला अधिकारियों द्वारा मुरलीगंज में मेमो सेड को लेकर पर्याप्त जगह और उचित व्यवस्था होने की बात कही गई थी। इस सवाल पर संसद ने बताया कि इस मामले को लेकर रेलवे विभाग के अधिकारियों से बातचीत हुई है। समस्तीपुर डिवीजन में कहीं भी मेमो सेड नहीं है। रेलवे बोर्ड का प्रस्ताव है समस्तीपुर डिवीजन में एक मेमो सेड बनाया जाएगा। जिस पर तीन जगहों की सूची दी गई है। जिसमें सहरसा, बुधमा और मुरलीगंज शामिल है। सांसद ने यह भी कहा की सहरसा में जगह को लेकर थोड़ी दिक्कत है। इसलिए उम्मीद है कि मेमो सेड इसी एरिया में बनाया जा सकता है। मुरलीगंज से लंबी दूरी के लिए गाड़ियों की संख्या में इजाफा के बारे में पूछे गए सवालों पर सांसद ने जवाब देते हुए कहा कि जब तक पूर्णिया में वाशिंग पिट नहीं हो जाता है तब तक लंबी दूरियों की गाड़ीयों की संख्या को बढ़ा पाना मुश्किल है क्योंकि वाशिंग पिट नहीं होने के कारण सहरसा और बरौनी जैसे जगह पर ही गाड़ियों की साफ सफाई हो पाती है।

मुरलीगंज से अंशु भगत की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner