मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला घर से भटक गई। लोगों से सुचना देने की की अपील।

Dr.I C Bhagat
0


गुमशुदा महिला का फाईल फोटो 


कोशीतक/ मुरलीगंज मधेपुरा 


मधेपुरा जिला के मुरलीगंज वार्ड नंबर 11 निवासी गोनर पासवान की 41 वर्षीय पत्नी लालो देवी वर्ष 2011 से मानसिक रोग से ग्रसित है। 23.8.2024 को लालो देवी अपने निज आवास से रात्रि के समय कहीं निकल गई जिसके बाद तीन-चार दिनों तक लगातार काफी खोजबीन करने पर कुछ भी पता नहीं चलने पर वार्ड नंबर 11 निवासी गोनर पासवान ने थाने में लिखित सनाह देकर उसे खोजने की प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। साथ  ही लोगों अपील किया है की जिन व्यक्तियों को इस महिला के बारे में कुछ भी पता चले तो आप इन नंबरों पर संपर्क कर सूचना देने की कृपा करे।

मो. नंबर 7542901701, 7973063391, 8002766675, 8102735670 पर सुचना दे।

मुरलीगंज से अंशु भगत की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner