मंदिर के निर्माण को लेकर शिलान्यास किया गया।

Dr.I C Bhagat
0

 

दुर्गा मंदिर के निर्माण के लिए पहली ईट रखते डा. मनोज 


कोशीतक/ ग्वालपाड़ा मधेपुरा 


मधेपुरा जिला के ग्वालपाड़ा प्रखंड में भव्य दुर्गा मंदिर निर्माण के लिए झंझरी गांव के ठाकुरबारी परिसर में स्थानीय लोगों ने सोमवार को भुमी पुजन और निर्माण के लिए शिलान्यास का आयोजन किया गया। मंदिर निर्माण कार्य का शिलान्यास आदर्श राज हॉस्पिटल के संस्थापक सह पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि डा. मनोज कुमार ने  किया। इस अवसर पर डा. मनोज कुमार ने कहा विगत 2 वर्षो मां दुर्गा युवा क्लब के द्वारा दुर्गा पुजा के अवसर पर भव्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेला के आयोजन में ग्रामीणों और युवाओं का काफी सहयोग मिलता है। शिलान्यास के बाद मंदिर निर्माण का काम तीव्र गति से किया जाएगा। ताकि आगामी दुर्गा पूजा तक भव्य मंदिर बनकर तैयार हो सके। मंदिर निर्माण को लेकर सभी  वर्गों के लोग आगे आ रहे हैं। मुस्लिम समाज के लोग भी बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी दिखा रहे। मंदिर निर्माण में समाज के सभी बड़े बुजुर्ग नौजवान का अद्भुत सहयोग मिल रहा है। मौके पर मौजूद दीपक कुमार, बिंदेश्वर मुखिया, सुदाम मुखिया, मनोज कुमार, विनोद कुमार, ललन कुमार चौधरी, मिट्ठू यादव के साथ-साथ सैकड़ों युवा और ग्रामीण मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner