बीपी मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय में एंटी-रैगिंग सप्ताह का रविवार को हुआ समापन।

Dr.I C Bhagat
0

 प्रसस्ती पत्र के साथ सम्मानित छात्र - छात्राएं 


कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा 


बीपी मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय में रविवार को एंटी-रैगिंग सप्ताह जो 12 से 18 अगस्त 2024 का अंतिम दिन था। जिसमें पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में नोडल अधिकारी प्रो. फिरोज़ अख़्तर ने संपूर्ण कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण दिया। उन्होंने बताया कि इस एंटी-रैगिंग सप्ताह में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। जिनके सभी विजेता और उपविजेता टीमों को आज पुरस्कार दिया जाएगा। प्रो. अख़्तर ने यह भी बताया कि इस जागरूकता अभियान से बच्चों में रैगिंग के प्रति समझ और सूझ-बूझ बढ़ी है और उन्होंने आशा व्यक्त की कि बच्चे अपने महाविद्यालय को रैगिंग मुक्त बनाने में अपना योगदान देंगे।बीपी मंडल इंजीनियरिंग कालेज में प्रतिभा का प्रदर्शन करते छात्र 

प्राचार्य प्रो. अरविंद कुमार अमर ने छात्र-छात्राओं को आपस में मिलजुल कर रहने की दी सलाह। रैगिंग फ्री केंपस के लिए मांगा सहयोग। जनसंपर्क पदाधिकारी प्रो. निशिकांत कुमार ने पूरे सप्ताह में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता रहें।पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता: नैंसी सिंह, क्विज प्रतियोगिता: अक्षित राज, डिबेट प्रतियोगिता: आदित्य और उसका समूह रोहित, पूजा, आकांक्षा, गंगाधर पंडित, निबंध लेखन प्रतियोगिता: विजय कुमार, स्लोगन और कविता प्रस्तुति: सर्वोत्तम प्रताप, शॉर्ट फिल्म: आदित्य और उसका समूह, ड्रामा: पियूष और उसका समूह प्रथम स्थान, ददन और उसका समूह द्वितीय स्थान रहा। अंत में, नोडल अधिकारी प्रो. फिरोज़ अख़्तर ने सभी को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। मौके पर सभी प्राध्यापकगण उपस्थित थे। इस एंटी-रैगिंग सप्ताह को सफल बनाने में ददन कुमार, सर्वोत्तम प्रताप, विशाल कुमार और अन्य स्वयंसेवकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner