मौत के बाद परिजनों का आक्रोश को थानाध्यक्ष ने किया शांत
कोशीतक/सिंहेश्वर मधेपुरा
मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत सिंहेश्वर के रमानी टोला पुल के पास सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत हो गई। इस बाबत रमानी टोला वार्ड नंबर 7 निवासी नुनु लाल राम उर्फ टानो राम के पुत्र सुनील राम पुला के पास सड़क दुघर्टना में घायल हो गया था। जिसकी जेएनकेटी मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान मौत हो गया। इस बाबत मृतक सुनिल राम के पिता नुनु लाल राम उर्फ टानो ने थाना में आवेदन देते हुए बताया कि उसका बेटा रमानी टोला पुल के पास से घर आ रहा था। इसी बीच अज्ञात चार चक्का वाहन पीछे से धक्का मार कर भाग गया। धक्का लगने के वजह से सुनील जख्मी हो गया। जिसे स्थानीय लोगों ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान सुनील की मौत हो गई। वही इस मामले को लेकर बाजार में गहमागहमी बनी रही। वहीं इस बाबत थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि आवेदन मिला है। शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। इसके बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। परिजनों को सड़क दुघर्टना का लाभ दिया जाएगा।