पानी में डुबने से बालक की मौत के बाद रोते बिलखते परिजन
कोशीतक/ चौसा मधेपुरा
मधेपुरा जिला के चौसा में बाढ पानी में डुबने से 10 वर्षिय युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चौसा थाना अंतर्गत लौआलगान पश्चिमी पंचायत के तुलसीपुर टोला वार्ड नंबर 3 निवासी छतिश शर्मा का 10 वर्षिय पुत्र गौरी कुमार बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने उसे पानी से निकाल कर आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा लाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस बाबत प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया गया। वही घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
चौसा से मो इस्तियाक आलम की रिपोर्ट