मधनिषेध विभाग- शराब तस्कर के साथ रण क्षेत्र में तब्दील हुआ बुढावे
कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के बैहरी पंचायत के बुढावे में छापामारी करने गए मधनिषेध विभाग की टीम के साथ शराब तस्कर ने की मारपीट। जिसमें 4 पुलिसकर्मी घायल हो गया। मामले में मधनिषेध विभाग ने 12 शराब तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इस बाबत सिंहेश्वर थाना में आवेदन देकर सहायक अवर निरीक्षक मद्यनिषेध, मद्यनिषेध एवं उत्पाद कार्यालय, मधेपुरा में कार्यरत अथमलगोला, जिला-पटना का निवासी शैलेन्द्र कुमार ने बताया की वरीय पदाधिकारी द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में मद्यनिषेध से संबंधित विशेष अभियान में उत्पाद थाना के कर्मी मनील प्रसाद, मद्यनिषेध विभाग के सिपाही अभिषेक कुमार, नीतु कुमारी, महेन्द्र प्रसाद यादव, गृह रक्षक निर्भय कुमार, अभिनन्दन कुमार एवं अन्य सैप के जवान के साथ बुढावे, वार्ड नंबर 14 में छापामारी की जा रही थी।मधनिषेध विभाग और शराब तस्कर आपस में भिड़े
अचानक 11:34 बजे गांव के लगभग 12-15 व्यक्ति यथा (1) जुगल चौहान, (2) मिठ्ठू चौहान (3) दिनेश चौहान, (4) अशोक चौहान, (5) प्रिंस कुमार, (6) कैलाश चौहान, (7) नितिश कुमार, (8) अंशु कुमारी, (9) दिलखुश कुमार, (10) गुंजन देवी, (11) अनीता देवी और (12) करण कुमार व अन्य सभी बैहरी पंचायत के बुढावे वार्ड नंबर 14, थाना-सिंहेश्वर, जिला-मधेपुरा के द्वारा अपने हाथ में लाठी, ईट, पत्थर, बांस एवं अन्य सामानों के साथ उत्पाद विभाग की टीम के कर्मी को जान से मार देने के नियत से घेर लिया और उसके साथ मारपीट करने लगा। जिसमें उत्पाद विभाग के 4 कर्मी एएसआई शैलेन्द्र कुमार, सिपाही मनील कुमार, अभिषेक कुमार एवं नीतु कुमारी- ।। घायल हो गया। जिसका इलाज सीएचसी सिंहेश्वर में किया गया। वही इस मामले में एक आरोपी युगल चौहान को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। इस बाबत थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया की छापामारी के दौरान मदनिषेध विभाग के पदाधिकारियों से मारपीट के मामले में 12 शराब माफिया पर मामला दर्ज करते हुए छापामारी की जा रही है।