कोशीतक/ चौसा मधेपुरा
मधेपुरा जिला के चौसा थाना क्षेत्र के अरजपुर पंचायत के मनोहरपुर निवासी सीएसपी संचालक 35 वर्षिय टोकसन कुमार शर्मा को नवगछिया जाने के दौरान नवगछिया जीरो माइल से लगभग सौ मीटर पहले हनुमान मंदिर के पास एनएच 31 बाइक सवार हथियार बंद अपराधियों ने कनपट्टी में गोली मार दी। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी नवगछिया पुलिस को दी। पुलिस की गश्ती वाहन ने उसे नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल के गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
बाइक रोककर कनपट्टी में मारी गोली
जानकारी के मुताबिक, सीएसपी संचालक टोकसन शर्मा अपनी पत्नी और भाई के साथ बाइक से नवगछिया ट्रेन पकड़ने जा रहे थे। उनका भाई पति-पत्नी को नवगछिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ा कर वापस लौट जाते। टोकसन कुमार अपनी पत्नी का इलाज कराने नेपाल जा रहे थे।शव के इंतजार में खड़े परिजन
इसी दौरान नवगछिया की ओर से आ रहे बाइक सवार अपराधियों ने जीरोमाइल से करीब 100 मीटर पहले हनुमान मंदिर के पास उसे रोक कर कनपट्टी में गोली मार दी। बताया जाता है कि मृतक टोकसन कुमार जीविका के कई ग्राम संगठन में लेखापाल का कार्य करता था। फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। स्थानीय पुलिस शव कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कहते हैं अधिकारी
मधेपुरा के उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने कहा कि घटना नवगछिया जीरो माइल का है, फिर भी हम अपने स्तर से नवगछिया पुलिस को सहयोग करेंगे।