बच्चे की सकुशल बरामदगी के बाद संवाददाता को संबोधित करते इं.
कोशीतक/ गम्हरिया मधेपुरा
मधेपुरा में महज 1200 रुपए के लिए एक 5 साल के बच्चे का अपहरण कर लिया गया। हालांकि पुलिस ने अपहृत बच्चे को महज 19 घंटे के अंदर सुपौल से बरामद कर लिया है। लेकिन कई सवाल अनुत्तरित रह गया। मामला गम्हरिया थाना क्षेत्र के औराही गांव का है। बताया जा रहा है कि औराही निवासी रामकुमार मेहता के साथ जजहट सबैला पंचायत के सबैला वार्ड नंबर 8 निवासी कामेश्वर यादव के छोटा पुत्र रूपेश कुमार पहले एक साथ काम करते थे। आरोपी रूपेश कुमार का 1200 रुपए रामकुमार मेहता पर बकाया था। जिसे वह बार-बार रुपए मांगता था। लेकिन रामकुमार मेहता उसे वापस नहीं दे रहा था। जिसे लेकर रूपेश कुमार 21 अगस्त को रामकुमार मेहता के घर पर रुपए मांगने गया। जहां रामकुमार मेहता की पत्नी रुपए की व्यवस्था करने के लिए पड़ोस में गई हुई थी।अपह्त 5 साल का हिमांशु कुमार का फोटो
इसी दौरान रूपेश ने दरवाजे पर खेल रहे रामकुमार मेहता के 5 साल के बेटे हिमांशु कुमार को अपनी बाइक पर बैठा कर भाग गया। जिसके कुछ देर बाद उसने फोन कर रामकुमार मेहता से 50 हजार रुपए की डिमांड की। जिसके बाद रामकुमार मेहता ने घटना की जानकारी गम्हरिया थाने को दिया। उसके बाद गम्हरिया थाना लगभग साढ़े 7 बजे के करीब सबैला वार्ड नंबर 8 पहुंचकर अपहरण कर्ता की खोज की। लेकिन अपहरण कर्ता नही मिलने पर रात्री डेढ़ बजे के करीब दबिश बनाने के लिए आरोपी के पिता और भाई को ले गया। उसके बाद सुपौल जिला के झौरा विधालय के पास छोड़ दिया।
5 साल के बच्चे का अपहरणकर्ता फरार
इंस्पेक्टर राम लखन पंडित ने बताया कि सूचना मिलते ही एसपी के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान कर अपहृत हिमांशु कुमार की सकुशल बरामदगी के लिए विभिन्न संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी शुरू कर दी। जिसे सुपौल जिले के झौरा स्कूल के पास से सकुशल बरामद कर लिया गया। इस दौरान अपहरणकर्ता भागने में सफल हो गया। उन्होंने बताया कि आरोपी रूपेश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।