55 लीटर देशी शराब, 270 लीटर अर्ध निर्मित शराब के साथ 3 शराब तस्कर गिरफ्तार।

Dr.I C Bhagat
0
55 लीटर देशी शराब के साथ 3 शराब तस्कर गिरफ्तार 


कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा 


थाना क्षेत्र में पुलिस ने अलग अलग जगहों पर छापामारी कर तीन शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इन जगहों से 55 लीटर देशी शराब बरामद किया है जबकि 270 लीटर अर्धनिर्मित शराब को विनिष्ट कर दिया है । जानकारी अनुसार एसपी संदीप कुमार के निर्देश पर शराब माफिया पर नकेल कसने की पुलिस लगातार सघन छापामारी अभियान चला रही है। इसी क्रम में पुलिस ने थाना क्षेत्र के बेहरारी वार्ड नंबर 02 में छापामारी करते हुए झड़ीलाल सरदार और उसके पुत्र सनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया। छापामारी के दौरान पुलिस ने 30 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया। जबकि 120 लीटर अर्ध निर्मित देशी शराब व उपकरण को विनिष्ट किया। छापामारी के दौरान पुलिस को जानकारी मिली की लालपुर वार्ड नंबर 1 में संजन सरदार शराब बेचने और बनाने के काम करता है। सूचना के सत्यापन हेतु जब पुलिस उक्त स्थल पर पहुंची तो पुलिस ने आरोपी सहित 25 लीटर देशी शराब और 150 लीटर अर्धनिर्मित शराब और उपकरण को विनिष्ट कर दिया। जबकि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। छापामारी दल में मुख्य रूप से एसआई रामदयाल सिंह, एसआई देवेंद्र ठाकुर, एसआई मदन पोद्दार, पुलिस बल लक्ष्मण कुमार व भूपेंद्र कुमार शामिल थे। वहीं थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया की सभी आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner