कोशीतक/सिंहेश्वर मधेपुरा
बिहार का प्रसिद्ध शिव मंदिर मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर स्थान में राजकीय श्रावणी मेले का उद्घाटन रविवार को डीएम विजय प्रकाश मीणा, एसपी संदीप सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया। उसके बाद मंच पर डीएम श्री मीणा, एसपी श्री सिंह, जीप अध्यक्षा मंजु देवी, नगर पंचायत अध्यक्षा पुनम देवी, प्रमुख इस्तियाक आलम ने और प्रबंधक संतोष कुमार ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मिथिलांचल परंपरा के अनुसार न्यास सदस्य संजीव ठाकुर ने डीएम विजय प्रकाश मीणा, सदस्य विजय कुमार सिंह ने एसपी संदीप सिंह, सदस्या अस्मिता सिंह ने जीप अध्यक्ष मंजु देवी और नगर पंचायत अध्यक्ष पुनम देवी को और सदस्य बबलू ऋषिदेव प्रमुख इस्तियाक आलम को पाग माला और अंग वस्त्र शाल से सम्मानित किया।राजकीय श्रावणी मेला उद्घाटन में श्रद्धालुओं को संबोधित करते डीएम
इस अवसर पर डीएम श्री मीणा ने कहा कि सिंहेश्वर के पूरे क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने की दिशा में हर ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुराने धर्मशाला को तोड़ कर नए धर्मशाला का निर्माण करवाया जाएगा। सिंहेश्वर महोत्सव तक यहा विकास की गंगा देखने को मिलेगी। इस विकास में आप लोगो का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि कमियां निकालना आसान है लेकिन कमियां निकालने के बजाय साथ में आकर सिंहेश्वर के विकास में सहयोग करें। उन्होंने कहा इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बेहतर से बेहतर व्यवस्था किया गया है। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए मंदिर परिसर में बेमिसाल बेरिकेटिंग की व्यवस्था की गई है। बाबा के जलाभिषेक के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शौचालय, पानी, स्नान घर की सुविधा अन्य सालों से अधिक की गई है। उन्होंने कहा कि बाबा सिंहेश्वर नाथ के जलाभिषेक के लिए गंगा जल लेकर सुल्तानगंज, भागलपुर, नेपाल आदि जगहों से श्रद्धालु आएंगे। इसके लिए रास्ते में 9-10 जगह को चिन्हित कर पंडाल की व्यवस्था की गई है। जहां शौचालय, पानी, लाइट आदि की व्यवस्था रहेगी। जहां श्रद्धालु रुक कर विश्राम कर सकेंगे। राजकिय मेला को संबोधित करते एसपी संदीप सिंह
वहीं एसपी संदीप सिंह ने कहा कि श्रावणी मेला को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है। विधि व्यवस्था को लेकर जगह जगह फोर्स तैनात किया गया। श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी को हल करने का विषेश निर्देश दिया गया है। किसी तरह की परेशानी के लिए मंदिर परिसर में ही कंट्रोल रूम बनाया गया है। वहा अपनी बात रख सकते हैं। जिसका समाधान तुरंत किया जायेगा।
श्रावणी मेला को लेकर ट्रैफिक में किया गया बदलाव : एसडीओ
एसडीओ सह सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के सचिव संतोष कुमार ने कहा श्रृंगी ऋषि की का पावन स्थल है। सिंहेश्वर यहा श्रावणी मेला में भगवान शिव को जलाभिषेक के लिए लाखों लोख पहुंचते हैं। उसके सुविधा के लिए रविवार और सोमवार यातायात के लिए कई बदलाव किया गया है। दुर्गा चौक सिंहेश्वर, गम्हरिया, पिपरा एवं सुपौल की ओर जाने वाली कोई भी बड़ा वाहन या व्यावसायिक वाहन कॉलेज चौक के पास से ही पश्चिमी बाईपास की ओर मोड़ दी जाएगी। तथा वह वाहन बैजनाथपुर के रास्ते भागवत चौक, गम्हरिया होते हुए दुर्गा चौक सिंहेश्वर, गम्हरिया, पिपरा एवं सुपौल की ओर जाएगी। मधेपुरा से सिंहेश्वर, गम्हरिया अथवा पिपरा की तरफ जाने के लिए अन्य मार्ग खेदन चौक से घैलाढ होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। ऐसी स्थिति में कॉलेज चौक तथा खेदन चौक के पास पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। सुपौल, गम्हरिया की ओर से मधेपुरा आने वाली सभी व्यावसायिक वाहन को भागवत चौक से ही घैलाढ की तरफ मोड़ दिया जाएगा। वे घैलाढ, पथराहा, मठाही चौक होते हुए मधेपुरा की ओर आएंगे। पिपरा की ओर से आने वाले बड़े वाहनों, व्यावसायिक वाहनों को बैरियर के पास रोक दिया जाएगा। वह सुपौल के रास्ते सहरसा की तरफ जा सकते हैं। छोटी-बड़ी निजी वाहन दुर्गा चौक से गम्हरिया की ओर मुड़कर भागवत चौक, घैलाढ होते हुए मधेपुरा आ सकते हैं। जिस वाहन पर श्रद्धालु आएंगे, उन वाहनों को दुर्गा चौक से पहले ही रोक दी जाएगी। जहां से श्रद्धालु पैदल मंदिर तक आएंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्रीन फिल्ड के बच्चियों द्वारा गाए स्वागत गान से किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के अंत में न्याय प्रबंधक सह डीआरडीए निदेशक संतोष कुमार मौजूद आगंतुक को धन्यवाद ज्ञापन के बाद कार्यक्रम संपन्न हुआ। राजकीय मेला में अतिथिओं का स्वागत करती ग्रीनफील्ड की बच्चियों।
मौके पर एडीएम अरुण कुमार, अपर समाहर्ता शिशिर कुमार, प्रशिक्षु एसपी कृतिका मिश्रा, एएसपी प्रवेंद्र भारती, यातायात डीएसपी चेतनानंद झा, उप समाहर्ता नजारत पंकज घोष, डीपीआरओ निकिता, सीएचसी प्रभारी डा. रविन्द्र कुमार, बीड़ीओ आशुतोष कुमार, सीओ नवीन कुमार, थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम, एसआई राम दयाल सिंह, उप प्रमुख मुकेश यादव, न्यास सदस्य सियाराम यादव, कोषाध्यक्ष मनीष सर्राफ, बबलू ऋषिदेव, अमरनाथ ठाकुर, कन्हैया ठाकुर, शशी प्रभा, जदयू नेता दीपक यादव, वार्ड पार्षद शंकर चौधरी, कैली देवी, कुंदन भगत सहित हजारों लोग मौजूद थे।
إرسال تعليق