परमानपुर में 22 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर दी जान

 

घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुची पुलिस 
शव की जानकारी मिलते ही लोगों की उमड़ी भीड़ 


कोशीतक/ घैलाढ मधेपुरा


घैलाढ के परमानपुर गांव में 22 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। बताया गया कि परमानंदपुर थाना क्षेत्र के भतरंधा परमानपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 13 परमानपुर गांव निवासी दिनेश तांती उर्फ मुसहरु के छोटे पुत्र शिवम कुमार ने रविवार को उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय परमानपुर पश्चिम टोला के बगल आम पेड़ में लटक फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आम पेड़ में लटक रहे शिवम कुमार की लाश को गांव के ही एक महिला जब उस होकर गुजरते समय देखी। महिला ने लटका शव को देखकर शोर मचाने लगी। शोर की आवाज सुनकर ग्रामीण उस ओर आए तो शव लटका हुआ देख घटना की जानकारी पुलिस को दी। जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। उसके बाद लोगों ने उनके परिजनों को भी घटना की सूचना देकर अवगत कराया। जैसे ही घटना की जानकारी लोगों को मिली चारों तरफ से घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। तत्काल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। और परिजन भी घटनाक्रम का खुलासा करने से परहेज कर रहे है। शिवम कुमार वार्ड नंबर 12 परमानंदपुर थाना चौक पर इलेक्ट्रॉनिक का दुकान चलाता था। वह दो भाइयों में छोटा था। वही इस घटना के संबंध में परमानंदपुर थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल घटना कैसे हुई इस बात का पता लगाया जा रहा है।

Post a Comment

أحدث أقدم