लुट और गोलीबारी मामले में एक गिरफ्तार, पहले हथियार के साथ पिता को किया था गिरफ्तार।

Dr.I C Bhagat
0

 

लुट और गोलीबारी के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार


कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा


मधेपुरा सदर थाने की पुलिस ने लूटपाट और गोलीबारी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस  बाबत एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त रौशन कुमार घैलाढ़ थाना क्षेत्र के पिपराही गांव का रहने वाला है। गत 11 मई को भान टेकठी रोड में हाईस्कूल मोड़ के पास बदमाशों ने एक बाइक सवार के साथ लूटपाट के दौरान गोली मारकर घायल कर दिया था।

इस मामले में दो आरोपी मठाही निवासी संदीप कुमार और सतीश कुमार को हथियार एवं गोली के साथ गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेजा जा चुका है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने बताया था कि अपने सहकर्मी मठाही निवासी बिट्टू कुमार एवं पिपराही निवासी रौशन कुमार उर्फ राजा के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी।

इसी क्रम में मठाही स्थित एमएस ईंट भट्ठा पर छापेमारी करने पर अभियुक्त रौशन कुमार उर्फ राजा के पिता सुमरथ यादव को 3 कट्टा एवं 2 जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद अभियुक्त रौशन कुमार उर्फ राजा को 27 जुलाई की रात में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पैरोल पर बाहर आकर घटना को देता अंजाम

एएसपी श्री भारती ने बताया कि इस कांड का चौथा अभियुक्त बिट्टू यादव कुख्यात अपराधी है। वह अपना नाम छिपाकर अभी बाल सुधारगृह सहरसा में संसिमित है। पैरोल पर बाहर आकर आपराधिक घटना को अंजाम देता है। घटना करने के बाद बाल सुधार गृह में वापस चला जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner