इलाज कराते जेएनकेटी मेडिकल कालेज में 10 वर्षिय जख्मी छात्रा
कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
10 साल की बच्ची संदिग्ध हालात में केलाबाडी में मिली। परिजनों उठकर इलाज के लिए जेएनकेटी मेडिकल कालेज लाया। जहा उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार कमरगामा पंचायत के बरहरी वार्ड नंबर 8 निवासी राधा कुमारी काल्पनिक नाम संदिग्ध हालात में घायल अवस्था घर पास केलाबाडी में मिली। बच्ची की हालत देख कर घर वाले घबरा गए। बच्ची का शरीर खुन से लतपत था। घर वालों ने आनन-फानन में उसे उठाकर जेएनकेटी मेडिकल कालेज लाया गया। जहा उसका इलाज चल रहा है। इस बाबत उसके दादा आनंद राजभर ने बताया की बच्ची शनिवार को स्कुल गई थी। स्कूल के वह घर के आगे ही खेल रही थी। उसके माता पिता भी खेत में काम करने चले गए थे। खेत से लोटने पर बच्ची की खोज होने लगी। काफी देर बाद जब पास में केला के बगान में पहुची तो वहा बच्ची खुन से लतपत मिली। उसके पुरे शरीर में जख्म का निशान था। उसके दादा और मां सरिता देवी ने दोषी पर कारवाई की मांग की। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना सिंहेश्वर थाना को दिया। सिंहेश्वर थाना से पहुंचे अधिकारी ने बच्ची के होस में आने पर सुचिता करने की बात कही। इस बाबत थानाध्यक्ष विरेंद्र राम ने बताया की आवेदन मिला है जांच कर कार्रवाई की जा रही है।