पुतोहु ने कलयुगी ससुर पर मारपीट और छेड़खानी का लगाया आरोप।
कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत बैरवन्ना में एक पतोहु ने अपने ही ससुर पर मारपीट व छेड़खानी का आरोप लगाया है। इस बाबत पीड़ित पर बैरबन्ना वार्ड नंबर 8 निवासी शबनम कुमारी ने सिंहेश्वर थाना को दिए आवेदन में बताया कि उसकी शादी 2016 में हुई थी। अपने पढ़ाई को जारी रखने के लिए घर के सभी सदस्यों को कहा परंतु सिर्फ उसका ससुर ने अपनी नाराजगी दिखाते हुए सख्ती से पढ़ने के खिलाफ करने लगा। मेरे साथ उसी समय से दुर्व्यवहार करने लगा। उनके डर से कोई भी अन्य परिवार के सदस्य कुछ भी नहीं बोलता है। इस बीच अपने कमरे में सी हुई थी उसी दौरान छेड़खानी किया गया जब नींद खुला तो ससुर को पास देखा। इसके बाद ससुर ने मेरा मुंह बंद कर मारपीट करने लगा। वहीं थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।