ब्लाक के पिछे का नहर टुटने से लगभग 15 एकड़ धान का फसल बर्बाद।

Dr.I C Bhagat
0

 

गौरीपुर ब्लाक के पिछे वाली नहर पानी के कटाव से टुटा 
लगभग 15 एकड़ खेत में फैला नहर का पानी 


कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा


नगर पंचायत सिंहेश्वर स्थित वार्ड नंबर 12 थाना के बगल वाली नहर टुटने से लगभग 15 एकड़ खेत में पानी जाने से घान का फसल बर्बाद हो गया। जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर थाना के बगल वाली नहर जो मेडिकल कालेज जाती है। ब्लाक के पिछे पानी छोड़ने से आई दबाव को नही झेल सका। जिससे नहर में कटाव होने से लगभग 2 मीटर नहर कटने से नहर का सारा पानी किसानों में खेत में जाने लगा। इस  बाबत किसान अरुण यादव, दीपक दास, मिथिलेश यादव, कार्तिक कुमार, सागर कुमार, किशन कुमार, गुड्डू दास, वीरेंद्र शर्मा, मुन्ना दास, शंकर साह,  जोगिंदर दास, विसो साह, ओपी साह, अनिल दास, मनोज दास, विष्णु देवदास ने बताया अचानक ही रात में नहर में पानी छोड़ दिया जाता है। नहर में जगह जगह चुहा विल बना दिया है। जिसके कारण नहर टुट जाता है। 10 दिन पहले भी इससे आगे नहर टुट गया था। इस बाबत सीओ नवीन कुमार सिंह ने बताया की नहर टुटने की जानकारी आपदा विभाग को दे दिया गया है। जल्द ही कारवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner