नाला के पास बदबू से परेशान लोगों ने जताया विरोध
2 माह से नाला पर ढक्कन नही देने से आती है बदबू
कोशीतक/सिंहेश्वर मधेपुरा
नगर पंचायत वार्ड नंबर 1 में एनएच 106 में चल रहे नाला निर्माण कार्य को आईएलएफएस कंपनी ने बिना ढक्कन के ही छोड़ दिया है। जिसके कारण दुकानदार को आर्थिक परेशानी का सामना करना ही पड़ता है। वही नाला पर ढक्कन नही रहने के कारण नाला सड़ांध की बदबू के कारण आसपास के सभी लोगों का जीना हराम हो गया है। इस बाबत स्थानीय लोग कुलदीप राम, रियाज अख्तर बबलू, रईस अख्तर, शशी कुमार, जुबेदा खातुन, सलमा खातुन, नजमा खातून, तरन्नुम सहित कई लोगों ने कहा पिछले दो माह से एनएच पर बन रहे नाला से परेशान हैं। एक तो नाला पर ढक्कन नही रहने से भुखमरी की स्थिति हो गई है। दुसरी ओर नाला से आने वाली गंध जीने नही दे रही है। यहा घनी बस्ती होने के कारण बिमारी का संक्रमण कब फैल जायेगा कहा नही जा सकता है।