बैटरी चोरी करते चोर घराया
कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
थाना क्षेत्र अंतर्गत मेला ग्राउंड स्थित झुग्गी से बैटरी चोरी करते हुए एक चोर को पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द किया गया। इस बाबत पीड़ित मेला ग्राउंड झुग्गी वार्ड नंबर 2 निवासी रूबी देवी ने थाना में आवेदन देते हुए बताया कि उसका पति ने देखा कि राजेश धरकार उसका 24 वोल्ट का बैटरी खोलकर भाग रहा है। हल्ला कर उक्त चोर को पकड़ लिया। जिसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। वहीं थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।