20 लीटर देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार

Dr.I C Bhagat
0

 

20 लीटर देशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार 


कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा


मधेपुरा जिला के नगर पंचायत सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत रमानी टोला से 20 लीटर देसी शराब के साथ के व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस बाबत थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि श्वान दस्ता के टीम के साथ एएसआई महबूब अहमद खां के द्वारा शराब कारोबारियों के विरुद्ध छापामारी किया जा रहा था। इसी बीच रमानी टोला वार्ड संख्या सात निवासी योगेंद्र राम के घर पहुंचे तो पुलिस बल को देखकर उक्त व्यक्ति प्लास्टिक का बोरा लेकर भागने लगा। जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। जब बोरा की तलाशी ली गई तो उक्त बोरा से 20 लीटर देसी शराब बरामद हुआ। थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि उक्त व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner