कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
मधेपुरा जिला के नगर पंचायत सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के रामपुर के पास बाइक चोरी कर भाग रहा एक चोर पकड़ा गया। जिसे लोगों ने पुलिस को सुपुर्द कर दिया। इस बाबत पीड़ित बाइक मालिक शिवपुरी वार्ड नंबर 4 निवासी रूपेश कुमार ने थाना में दिए आवेदन में बताया कि वह अपने बाइक बीआर 43 एस 1305 से महावीर चौक गया था। जहां पास में खड़ा कर चाय पीने लगा। उसी क्रम में रामपुर से रिमांशु कुमार ने फोन कर बताया कि आपका बाइक लेकर एक लड़का जा रहा है। जिसके बाद जब बाइक के पास गया तो देखा कि बाइक अपने स्थल पर नही था। और फिर रामपुर के तरफ खोजबीन करने पर एक युवक जयपाल पट्टी वार्ड नंबर 14 निवासी रौशन कुमार बाइक चोरी कर भाग रहा था। जिसे पकड़कर पुलिस को सुपुर्द किया गया। वहीं थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।