फुलौत डाक बंगला चौक पर ही बनेगा बस स्टैंड, डीआरडीए निदेशक ने दी जानकारी। डीएम के निर्देश पर पीडी एनएचएआई 106 एवं डीसीएलआर उदाकिशनगंज को दी थी जांच की जिम्मेदारी।

Dr.I C Bhagat
0


डीआरडीए निदेशक संतोष कुमार ने दी जानकारी 


कोशीतक/ फुलौत मधेपुरा


उदाकिशुनगंज अनुमंडल के चौसा प्रखंड अंतर्गत फुलौत डाक बंगला चौराहा पर राष्ट्रीय राजमार्ग 106 के बस स्टैंड का निर्माण किया जाएगा। पूर्व में इस स्थान में थोड़ी तब्दीली कर दी गई थी लेकिन जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोगों के मांग के बाद डीएम विजय  प्रकाश मीणा के निर्देश पर एक जांच कमिटी बना कर जांच करवाई गई।  जांच रिपोर्ट में पुराना बस स्टैंड के स्थान को ही युक्ति संगत पाया गया। इस बाबत शनिवार को वरीय उप समाहर्ता व निदेशक डीआरडीए सह  प्रबंधक सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति संतोष कुमार द्वारा यह जानकारी दी गई।

पीडी एनएचएआई 106 एवं उदा के डीसीएलआर से कराई गई जांच।

डीआरडीए निदेशक संतोष कुमार ने बताया कि डीएम विजय प्रकाश मीणा द्वारा दिए आदेश के आलोक में प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएचएआई 106 एवं उदा किशनगंज के डीसीएलआर से इस मामले की जांच कराई गई। जांच के क्रम में यह स्पष्ट हुआ कि किलोमीटर संख्या 123.90 पर बस पड़ाव को स्थानांतरित किया गया है। जो पुराने बस स्टैंड से दूर है और यह युक्ति संगत नहीं है। लिहाजा पुराने बस स्टैंड डाक बंगला चौराहा किलोमीटर संख्या 123.15 पर बस स्टैंड के निर्माण का निर्णय लिया गया। पहले से भी इसी स्थल पर बस स्टैंड रहा है जो बाजार एवं अन्य स्थल के समीप है।

सांसद दिनेश चंद्र यादव ने भी लिखा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र।

इस मुद्दे पर मधेपुरा के सांसद दिनेश चंद्र यादव द्वारा भी केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर जनहित में बस स्टैंड के स्थल के परिवर्तन हेतु आग्रह किया गया था।

फुलौत बाजार एवं आसपास के इलाके के लोगों में दिखी खुशी

इस बाबत लगातार फुलौत के निवासी एवं आसपास के लोगों द्वारा इस मामले को लेकर आवाज उठाई जा रही थी। अरुण कुमार सिंह ने कहा बस स्टैंड का स्थल परिवर्तन कर देने से फुलौत बाजार तथा कई महत्वपूर्ण स्थल से संपर्क बाधित हो सकता था। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा तत्काल कार्रवाई करने एवं सांसद द्वारा केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखकर आवाज उठाने की सराहना की।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner