सिंहेश्वर से महादेवपुर घाट पर गंगाजल भर कर सिंहेश्वर नाथ पर चढ़ाने के लिए डाक बम की कई टोली रवाना।

 

सिंहेश्वर से महादेवपुर घाट पर जल भरने के लिए निकलते डाक बम 


कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा


डाक कांवरिया संघ सिंहेश्वर के द्वारा डाक कांवरिया की कई बड़ी बड़ी टोली बाबा सिंहेश्वर नाथ पर सोमवार को जल चढ़ाने को लेकर सिंहेश्वर से निकली। यह  टोली भागलपुर के महादेवपुर घाट से गंगाजल भर कर लगातार बिना रूके बाबा सिंहेश्वर नाथ को जल चढ़ाने के लिए निकला। कई टोली सुबह तो कोई टोली शाम में डाक जल भरने के लिए प्रस्थान किया। यह डाक बम की टोली कल सुबह जल लेकर बाबा सिंहेश्वर स्थान पहुंचकर बाबा सिंहेश्वर नाथ पर जल अर्पण करेंगे। डाक कांवड़ियां के संरक्षक राजेश कुमार मुन्ना एवं बम बम गुप्ता, अध्यक्ष रवि राज, उपाध्यक्ष सुमित वर्मा, कोषाध्यक्ष गुगली राम व्यवस्थापक विनोद साह, सब व्यवस्थापक नरेश राम, संचालक लाल मोहन पासवान, वाहन चालक गोपाल कुमार, स्वास्थ्य कर्मी डा. विजय कुमार साह, डाक कांवरिया जल उठाने वाले बबलू कुमार, सत्यम कुमार, दिलखुश कुमार, अभिनेंद्र कुमार, मदन साह, पंकज रामानी, विवेक कुमार, बिट्टू कुमार, राजू कुमार मुखिया, सुमन कुमार, सज्जन कुमार, संजीव रवानी, अजय कुमार, छोटू कुमार, मुन्ना कुमार, रूपेश कुमार, विक्रम कुमार सहित सैकड़ों डाक बम मौजूद थें।

Post a Comment

और नया पुराने