कार्ड पर थे एक से बढ़कर एक मंत्री, विधायक और एमएलसी। उद्घाटन समारोह में सभी थे नदारद।

बाबा सिंहेश्वर नाथ राजकिय मेला के उद्घाटन नही पहुंचे सभी श्री मान


कोशीतक /सिंहेश्वर मधेपुरा


बाबा सिंहेश्वर नाथ के श्रावणी मेला का उद्घाटन से पहले बड़े ही तामझाम के साथ बिहार विधानसभा के कई गणमान्य की उपस्थिति की गवाह बनने वाला था। उसमें से एक भी महानुभाव बाबा सिंहेश्वर नाथ के उद्घाटन में नही पहुंचे। हालांकि जानकारी मिली की 22 से विधानसभा का सत्र शुरू होने के का सांसद, विधायक और विधानपरिषद सदस्य उसमें भाग लेने पटना निकल गए। दुर्भाग्य बात तो यह रही की स्थानीय सांसद दिलेश्वर कामत और विधायक चंद्र हास चौपाल भी बाबा सिंहेश्वर श्रावणी मेला को राजकिय मेला का पहली बार मिले दर्जा से अपने को जोड़ नही सके। और बाबा की शरण में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने नही आ सके। हालांकि सांसद दिलेश्वर कामत के लिए सिंहेश्वर हमेशा उपेक्षित ही रहा है। लेकिन चंद्रहास चौपाल अपनी मौजूदगी हमेशा दर्शाते रहा है। और उसकी उपस्थिति नही होना कुछ और बात तो नही?कार्ड जिसपर छपा था श्रीमान का पद के साथ नाम 

नही पहुंच ये महानुभाव

बड़े ही तामझाम से सिंहेश्वर के राजकिय मेले के उद्घाटन का कार्ड सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के द्वारा वितरण किया गया था। जिसमें 21 जुलाई रविवार को 10 बजे मंदिर परिसर में श्रावणी मेला का उद्घाटन ग्रामीण विकास सह मधेपुरा के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार के करने  की बात थी। वही उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि कोशी  के दोनों सांसद मधेपुरा दिनेश चंद्र यादव और सुपौल दिलेश्वर कामत थे। वही विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष बिहार विधानसभा नरेंद्र नारायण यादव, एमएलसी ललन सर्राफ, मधेपुरा राजद विधायक चंद्र शेखर, सिंहेश्वर चंद्रहास चौपाल, बिहारीगंज के जदयू विधायक निरंजन मेहता, एमएलसी संजीव कुमार मिश्र, अजय कुमार सिंह, एन के यादव का नाम शामिल था। लेकिन  स्थानीय जनप्रतिनिधि सम्मानित अतिथि जीप अध्यक्ष मंजु देवी, नगर पंचायत अध्यक्ष पुनम देवी, प्रमुख मो. इस्तियाक आलम ही मेला का उद्घाटन समारोह में शामिल हुए।

Post a Comment

और नया पुराने