कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
सिंहेश्वर बाजार में स्टील बेरिकेडिंग लगाने के विरोध में दुकानदारों ने रविवार के दिन अपनी अपनी दुकान बंद कर राम जानकी ठाकुरबाड़ी में एक बैठक की। बैठक में दुकानदारों ने निर्णय लिया कि अपनी समस्या डीएम साहब के सामने ही रखा जाय। इसके बाद लोगों सिंहेश्वर मंदिर परिसर चल रहे उद्घाटन समारोह में पहुंचे और अपनी बात रखी। डीएम ने एसडीओ को मामले का निराकरण करने का निर्देश दिया। वही दुकानदारों ने बताया कि एसडीओ साहब बोले कि दो माह तक यह बेरिकेडिंग रहेगा ही लेकिन 20 फीट पर 4 फीट का रास्ता आने जाने के लिए दिया जायेगा।अधिकारियों से मुलाकात करने पहुंचे दुकानदार
क्या है मामला।
सिंहेश्वर में दो माह तक चलने वाले राजकिय श्रावणी मेला को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पेट्रोल पंप से लेकर पुला तक नाला के पास स्टील बेरिकेडिंग करने से सिंहेश्वर के व्यवसाई को काफी परेशानी होने लगी। बच्चे, बुजुर्गो को सड़क पर आने के लिए उसे पार करना पहाड़ सा हो गया। वही ग्राहक भी उस बेरिकेडिंग को पार कर दुकान में जाने से परहेज़ करने लगे। वही लोगों की सबसे बड़ी समस्या वाहनों को भीतर करने की हो गई। वही घर में कोई बिमार हो जाय तो उसे अस्पताल कैसे पहुचाया जाय यह बड़ी समस्या बन कर उभरी। क्यों की यातायात वालों के चलान काटने के डर से कोई वाहन बाजार में रुकना मुनासिब नही समझता है।
इस बाबत एसडीओ संतोष कुमार ने बताया की मंगलवार को उन लोगों की समस्या को देखा जाएगा। देखने के बाद जहा जरूरत होगी वहा जाने के लिए रास्ता दिया जाएगा।
मौके पर विनय कुमार चंद्रवंशी, लेखराज कुमार, पवन दास, अनुराग चौधरी, नरेश कुमार, राजेश कुमार भगत, राहुल कुमार, अमित कुमार प्रांणसुखका सहित सैकड़ों दुकानदार मौजूद थें।
एक टिप्पणी भेजें