कोशीतक/ घैलाढ मधेपुरा
सिंहेश्वर रोड सोनय पुल के पास लगे ट्रांसफॉर्मर से तेल चोरी करके चोर टेंपो पर सवार होकर घैलाढ़ भतरंधा की ओर आ रहा था। जिसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी जैसे ही चोर पुलिस को आते देखा भागने लगा। 112 पुलिस वाहन की तत्परता से पुलिस पदाधिकारी दिवाकर कुमार ने खदेड़ कर दो चोर को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपित मधेपुरा जिला के कुमारखंड थाना अंतर्गत रानीपट्टी गांव निवासी कृष्ण यादव का पुत्र रूपेश कुमार है। और दूसरा मधेपुरा थाना अंतर्गत गोढ़ियारी गांव निवासी पप्पू कुमार का पुत्र मनखुश कुमार है। ओपी अध्यक्ष अवधेश प्रसाद ने बताया कि दोनों चोर से पूछताछ में तेल चोरी की घटना की बात स्वीकार किया हैं। वहीं उन्होंने बताया कि दो चोर के साथ 40 लीटर तेल व एक टेंपो को भी गिरफ्तार किया है। ओपी अध्यक्ष अवधेश प्रसाद ने बताया कि दोनो को केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें