नए रजिस्ट्रार महोदय से उम्मीद रहेंगी की सुधरे विश्वविद्यालय की हालात - कुमारी विनीता भारती

Dr.I C Bhagat
0


बीएनएमयू के रजिस्टार डा. बीपीन सिंह को सम्मानित करती राजद की विनिता भारती।


कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा


भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय लालू नगर मधेपुरा के नए रजिस्टर प्रो. डा. बीपीन कुमार राय से राजद महिला प्रदेश उपाध्यक्ष कुमारी विनीता भारती ने मिलकर महान समाजवादी भूमि मधेपुरा की धरती पर स्वागत की साथ ही साथ उन्होंने कही कि मधेपुरा व कोशी - सीमांचल में शिक्षा का अलख जगाने हेतु व इस पिछड़े इलाके के गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा में कठिनाई न हो इसके लिए इस विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह तत्कालीन मुख्यमंत्री बिहार सरकार लालू प्रसाद यादव ने स्थापना करवाया था। आज विश्वविद्यालय में अनेकों खामियां है जिसे दूर करने की अत्यंत आवश्यकता है। आपसे उम्मीद रहेंगी की विश्वविद्यालय के बेहतर भविष्य हेतु आप काम करेंगे साथ ही साथ गरीब छात्रों का उत्थान करेंगे। कुमारी विनीता भारती ने विस्तार से छात्रों के हित की बात की ओर विश्वविद्यालय की मुलभुत समस्याओं से अवगत कराई ओर उन्हें उस समस्याओं को दूर करने की आग्रह की।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner