कोशीतक/ चौसा मधेपुरा
चौसा थाना की पुलिस ने शराब कारोबारी और पियक्कड़ के खिलाफ कार्रवाई की मुहिम को तेज कर दिया है। जिसके लिए शराब कारोबारियों के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इसी कड़ी में चौसा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर देशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया। साथ ही एक बाइक को जप्त कर लिया है। इस बाबत प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि बुधवार को गुप्त सूचना मिली की चौसा पूर्वी पंचायत के फुलकिया टोला में अवैध शराब का कारोबार कर किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा फौरन कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर छापेमारी की गई। जहां से करीब बीस लीटर देशी शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान चौसा पूर्वी पंचायत के फुलकिया टोला बसैठा निवासी अभिनंदन यादव जबकि दूसरे की पहचान रसलपुर धुरिया पंचायत के तिरासी गांव निवासी सुनील मंडल के रूप में हुई।
चौसा से मो इस्तियाक आलम कि रिपोर्ट