हर घर जाकर करे कचरा उठाव यूजर्स चार्ज से संबंधित जागरूक करे नही तो होगी कारवाई:- डीसी

Dr.I C Bhagat
0


स्वच्छता कर्मियों की बैठक, कचरा का हो नियमित उठाव 


कोशीतक/ चौसा मधेपुरा


चौसा प्रखंड मुख्यालय के प्रखंड विकास पदाधिकारी के वैश्म में बीडीओ ब्रजेश कुमार दीपक की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमे स्वच्छता विभाग के स्वच्छता पर्यवेक्षक सहित कार्यालय के सभी कर्मी के साथ-साथ समीक्षात्मक बैठक किया गया। जिसमें लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत डब्लूपीयू निर्माण कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देश दिया गया है। तथा साथ ही जिन-जिन पंचायत में सामग्री क्रय नहीं हुआ है। उन सभी पंचायत में सामग्री क्रय करने हेतु दिशा  निर्देश दिया गया। सभी पंचायत में शोकपीट निर्माण कार्य, कचड़ा उठाव, स्वच्छता शुल्क आदि से संबंधित सभी कार्यों को ससमय निष्पादित करने हेतु निर्देश दिया गया। वही डीसी ऋषि कुमार ने कहा की जहां जहां कचरा उठाव का कार्य चल रहा है। वहा नियमित कचरा उठाव करे और  प्रत्येक घर से यूजर चार्ज कलेक्शन करे ताकि स्वच्छता कर्मी का भुगतान यूजर चार्ज से की जा सके। वही उन्होने कहा की स्वच्छता पर्यवेक्षक प्रत्येक दिन प्रत्येक वार्ड के सफाई कर्मी से रोजाना कार्य का निगरानी करे जिससे किसी तरह का शिकायत नही हो। वही समन्वयक सीताराम ठाकुर को निर्देश दिया गया की शौचालय का प्रोत्साहन राशि भुगतान में चौसा सबसे पिछे है। इसे द्रुत गति से पटरी पर लाया  जाय। मौके पर स्वच्छता पर्यवेक्षक संजय कुमार, यासीर हामीद, विकास कुमार पंडित, राहुल कुमार यादव, मो अली, संतोष कुमार, मो नफीस आलम, नित्यानंद कुमार, रतन कुमार, मो सद्दाम हुसैन, मो शमशाद आलम सहित अन्य लोग मौजूद थे।

चौसा से मो. इस्तियाक आलम की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner