कोशीतक / मुरलीगंज मधेपुरा
मधेपुरा के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गोल बाजार में चोरों ने देर रात दो इलेक्ट्रोनिक दुकान सहित ग्रामीण बैंक का ताला तोड़ कर 3 लाख की चोरी की। वही बाल बाल बचे बैंक की तिजोरी नही तोड़ सका बैंक की तिजोरी। बैंक के सीसीटीवी कैमरे में चोरों की तस्वीर हुई कैद, मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस। वहीं इस मामले को लेकर जहां व्यापार संघ के सचिव दिनेश मिश्रा ने चोरी मामले में पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि हम व्यवसाई पूरे दिन मेहनत करते हैं और रात को अपराधियों मेहनत की कमाई लूट कर ले जाते हैं।चोरों ने दुकान में 3 लाख के समान पर हाथ साफ किया।
उन्होंने मधेपुरा एसपी संदीप सिंह से इस मामले जल्द कार्रवाई की मांग की है। साथ हीं उन्होंने कहा कि अगर पुलिस तत्काल कार्रवाई नहीं करती है तो हम सभी व्यवसाई निर्णायक आंदोलन को बाध्य होंगे। वहीं उतर ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक मंतोष कुमार ने बताया कि चोरों ने बैंक का ताला कटकर अंदर प्रवेश किया जरूरी कागजात आदि फेंक दिया साथ हीं तिजोरी तक पहुंचा लेकिन तिजोरी पूरी तरह सेफ है अत्यधिक कोई नुकसान नहीं हुई है। वहीं सीसीटीवी कैमरे में चोरों की तस्वीर कैद हो गई है। बहरहाल पुलिस मामले को खंगाल रही है। उधर दुकानदारों की माने तो करीब 3 लाख की क्षति हुई है महंगे बैटरी पर हाथ साफ कर लिया है। मुरलीगंज में बढ़ते अपराघ की घटना से आम आवाम काफी भयभीत हैं। मुरलीगंज के व्यवसाई उग्र आंदोलन करने के मुड में दिख रहे हैं।