कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
सिंहेश्वर अंचल क्षेत्र स्थित राजस्व ग्राम सिंहेश्वर थाना संख्या 21 में भू माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा किए गए अनावाद बिहार सरकार की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया है। अंचल अमीन और कर्मचारी के रिपोर्ट पर करवाई करते हुए अंचलाधिकारी नवीन कुमार सिंह ने कारवाई करते हुए सभी अतिक्रमण किए लोगों को नोटिस जारी कर बिहार सरकार की जमीन से अतिक्रमण हटा लिए जाने का नोटिस जारी किया था। समय सीमा बीत जाने के बाद अतिक्रमण हटा दिया गया है। मालूम हो कि पिछले महीने से बिहार सरकार की जमीन पर लगातार अतिक्रमण का काम चल रहा था। जिसकी जानकारी जिला पदाधिकारी को भी दी गई थी। जिला पदाधिकारी के निर्देश पर कारवाई करते हुए सीओ ने तत्काल इसकी जांच कर्मचारी से कराते हुए अतिक्रमण की बात को सही ठहराया । जिसपर कारवाई करते हुए स्थानीय पुलिस की मदद से अतिक्रमण हटा दिया गया है।
इस जमीन पर था अतिक्रमण
खाता संख्या 306 और खेसरा संख्या 894 और 895 जिसका रकवा 21.833 डिसमिल साथ ही इसी खाता संख्या 306 खेसरा 894 से 3.82 डिसमिल जमीन भू माफिया द्वारा जमीन बेच दी गई थी । उक्त खाता खेसरा की जमीन बिहार सरकार की जमीन हाल सर्वे में बताई गई है।