नहर टुटने से 50 एकड़ खेत का फसल नुकसान
कोशीतक/सिंहेश्वर मधेपुरा
लालपुर सरोपट्टी स्थित काली चौक के पास नहर टूटने की वजह से खेत जलमग्न हो गया। बताया गया कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण लालपुर सरोपट्टी पंचायत स्थित काली चौक के समीप नहर टूट गया। नहर का बांध टूटने से दर्जनों किसानों का खेत जलमग्न हो गया। जबकि एक पोखर से करीब 50 हजार से अधिक का मछली का नुकसान हो गया। किसानों ने सिंचाई विभाग के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए मुआवजा दिलाने की मांग की है। किसान गणेश चौधरी, भूषण चौधरी, प्रशांत सिंह, प्रवीण सिंह, मिंकु सिंह, दिलीप चौधरी, शिवा साह, नंदा साह, हरी यादव, अरविंद सिंह आदि दर्जनों किसानों ने बताया कि उनका खेत नहर के काफी निकट है। सिंचाई विभाग द्वारा नहर में पानी अधिक मात्रा में छोड़ा गया। जिसके कारण नहर पर दवाब बन गया और नहर का बांध टूट गया। नहर टूटने से करीब 25 बीघा से अधिक खेत जलमग्न हो गया है। जबकि मिंकू सिंह के पोखर में जल जमाव हो जाने के कारण मछली पोखर से बाहर बहाव में चली गई। किसान ने कहा कि नहर टूटने की सूचना अधिकारी को भी दी गई है। लेकिन अब तक नहर को बंद करने का कोई प्रयास नहीं किया गया है। मालूम हो कि इससे पूर्व भी नहर कई जगह टूट गया था जिसके कारण करीब 50 एकड़ से अधिक खेत में लगे मुंग सहित अन्य फसल बर्बाद हो गया था। सीओ नवीन कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली है संबंधित पदाधिकारी को जिला रिपोर्ट भेजा जा रहा है।
إرسال تعليق