मधनिषेध विभाग ने छापामारी कर 5 तस्कर और 5 शराबी को किया गिरफ्तार।

 

मधनिषेध विभाग छापामारी कर पकड़ा 10 अभियुक्त 


कोशीतक/सिंहेश्वर मधेपुरा


मद्यनिषेध मधेपुरा ने  सोमवार को विभिन्न जगहों पर छापामारी कर द्वारा 10 लोगों  को गिरफ्तार किया। जिसमें सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के सतु गली में छापामारी कर 4 पीस अवैध प्रतिबंधित कफ सीरप बरामद कर शिवम कुमार को गिरफ्तार कर लिया। वही बेहरारी वार्ड नंबर 2 में छापामारी कर 5 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर दिनेश सरदार को गिरफ्तार कर लिया। वही मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रजनी, वार्ड नंबर 7 में छापामारी कर 3 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर सीरो पासवान को गिरफ्तार कर एवं रामपुर हनुमान मंदिर के पास में छापामारी कर एक मोटर साईकिल निबंधन संख्या बीआर 43 डब्ल्यू 2104 सहित 30  लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर राहुल कुमार एवं गजन ऋषिदेव को गिरफ्तार कर अभियोग दर्ज किया गया l साथ ही मधेपुरा जिला अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर ब्रेथ एनलाइजर मशीन से श्वास विश्लेषण करने पर कुल 5 व्यक्ति को शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया।

Post a Comment

أحدث أقدم